Kanpur News: किदवई नगर में सड़क पर कब्जा किए 35 लोगों को चेतावनी…नगर निगम ने थमाया नोटिस, विरोध शुरू

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवादपत्र । सीएम ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शहरी (सीएम ग्रिड) योजना के तहत बनाई जाने वाली चार सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने की तैयारी है। नगर निगम सर्वे कर अवैध कच्चे-पक्के अतिक्रमण चिह्नित कर नोटिस भेज रहा है। 

जोन 3 में बाबाकुटी चौराहा से सोटेबाबा मंदिर होते हुये अलंकार गेस्ट हाउस तक प्रस्तावित सड़क के निर्माण से पहले 35 अवैध कब्जेदारों को नोटिस जारी कर दी है। जोनल अभियंता ने कब्जेदारों को चेतावनी दी है कि अगले एक सप्ताह में खुद ही कब्जों को हटा लें नहीं तो नगर निगम बुलडोजर की कार्रवाई करेगा। अभियान में होने वाले खर्च का शुल्क कब्जेदारों से वसूला जायेगा।

योजना के तहत शहर में 133 करोड़ रुपये से चार सड़कों का निर्माण होना है। 6 अगस्त को टेंडर ओपन कर दिए जाएंगे। इसके बाद सड़कों का निर्माण शुरू किया जाएगा। नगर निगम अधिकारियों ने नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुए हमीरपुर रोड, बर्रा कर्रही मार्ग, बगिया क्रासिंग, बाबाकुटी चौराहा से सोटेबाबा मंदिर होते हुए सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण पर लाल निशान लगाये हैं। 

इसके साथ ही पक्के मकानों के बाहर नोटिस भी चस्पा की है। निर्माण एजेंसी अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी (यूरिडा) ने नगर निगम को पत्र लिखकर कार्य शुरू करने से पहले अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र लिखा था। अतिक्रमण अभियान चलाने से पहले मुख्य अभियंता ने क्षेत्र के पार्षदों और अतिक्रमण करने वालों के साथ बैठक कर सहयोग मांगा है। 

आधुनिक तरीके से होगा सड़कों का निर्माण 

सुरक्षित सड़क और जंक्शन, समान चौड़ाई ट्रैफिक लेन की व्यवस्था, भूमिगत सर्विस की सुविधा, टिकाऊ तकनीक का उपयोग, सार्वजनिक स्थान व स्ट्रीट फर्नीचर की सुविधा, ग्रीन कवर, ग्रीन सड़क पर यूटीलिटी डक्ट फुटपाथ, सौर आधारित स्ट्रीट लाइट की सुविधा दी जाएगी। यह सड़कें स्मार्ट तकनीक से लैस होंगी। जिसमें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर भविष्य में सड़क खोदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यूटीलिटी डक्ट फुटपाथ की मदद से समस्या को दूर कर दिया जायेगा।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment