कानपुर, संवाद पत्र। अलीगढ़, मथुरा, आगरा के बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने कानपुर कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली। 84 जवानों ने एक साथ कचहरी परिसर में प्रवेश किया। कमांडेट ने जवानों को संयमित रह कर सुरक्षा मजबूत करने के निर्देश दिए। बुधवार से जवान सुरक्षा व्यवस्था संभाल लेंगे।
मंगलवार को यूपीएसएसएफ के कमांडेंट राम सुरेश के नेतृत्व में यूपीएसएसएफ तीसरी बटालियन के 84 जवान कचहरी पहुंचे, जिनमें 10 महिला जवान हैं। कमांडेंट राम सुरेश ने बताया कि जवानों को चार माह की स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है। उन्होंने बताया कि कचहरी में 200 जवानों की तैनाती की जाएगी।
कचहरी परिसर के सभी प्रवेश व निकास द्वारों के अलावा प्रत्येक तल में जवान तैनात रहेंगे। एक क्विक रिस्पांस टीम की टुकड़ी 24 घंटे कोर्ट परिसर में मौजूद रहेगी। इस मौके पर जिला जज प्रदीप सिंह, एडीजे प्रथम राजेश चौधरी, एडीजे प्रभारी नजारत विकास गोयल, डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह, बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी मौजूद रहे।