Kanpur News: कचहरी की सुरक्षा यूपीएसएसएफ के हवाले…84 जवान आए, आज से संभालेंगे सुरक्षा, 24 घंटे मौजूद रहेगी क्विक रिस्पांस टीम

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवाद पत्र। अलीगढ़, मथुरा, आगरा के बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने कानपुर कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली। 84 जवानों ने एक साथ कचहरी परिसर में प्रवेश किया। कमांडेट ने जवानों को संयमित रह कर सुरक्षा मजबूत करने के निर्देश दिए। बुधवार से जवान सुरक्षा व्यवस्था संभाल लेंगे। 

मंगलवार को यूपीएसएसएफ के कमांडेंट राम सुरेश के नेतृत्व में यूपीएसएसएफ तीसरी बटालियन के 84 जवान कचहरी पहुंचे, जिनमें 10 महिला जवान हैं। कमांडेंट राम सुरेश ने बताया कि जवानों को चार माह की स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है। उन्होंने बताया कि कचहरी में 200 जवानों की तैनाती की जाएगी। 

कचहरी परिसर के सभी प्रवेश व निकास द्वारों के अलावा प्रत्येक तल में जवान तैनात रहेंगे। एक क्विक रिस्पांस टीम की टुकड़ी 24 घंटे कोर्ट परिसर में मौजूद रहेगी। इस मौके पर जिला जज प्रदीप सिंह, एडीजे प्रथम राजेश चौधरी, एडीजे प्रभारी नजारत विकास गोयल, डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह, बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी मौजूद रहे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment