Kanpur News: एनएसटीआई छात्रों के करियर को मिली उड़ान…इन बड़ी कंपनियों में हुआ चयन

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवादपत्र । एनएसटीआई (राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान) के 3 छात्रों का चयन बड़ी कंपनियों में हुआ है। एक छात्र ने सीआईटीएस की परीक्षा पास करने के बाद संस्थान की मदद से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट किया है। संस्थान ने सफल छात्रों की सक्सेस स्टोरी जारी की है।

एनएसटीआई कानपुर के प्रशिक्षण अधिकारी हेमंत सिंह ने बताया कि मूलरूप से सुलतानपुर निवासी हरिओम प्रजापति ने 2022 में यहां से सीएसए ट्रेड की परीक्षा 90 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण की थी। हरिओम का चयन नोएडा स्थित स्पेस डिजाइनर इंटरनेशनल कंपनी में  हुआ है। 

इसी तरह श्रीगंगानगर, राजस्थान के प्रदीप कुमार का चयन राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (महिला) जयपुर में इंस्ट्रक्टर पद पर हुआ है। प्रदीप ने सीएसए ट्रेड की परीक्षा 91 फीसद अंकों से पास की थी। शहर के अनुराग सिंह का चयन अशोक लीलैंड में सेवा प्रबंधक पद पर हुआ है। 

प्रदीप ने एमएमवी ट्रेड में 93 फीसदी अंकों से परीक्षा पास की है। संस्थान के प्रशिक्षण अधिकारी आशीष केसरवानी ने बताया कि कासगंज निवासी लोकेश सिंह ने सीआईटीएस की पढ़ाई के बाद पीएचडी में प्रवेश लिया और जीएलए यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट की है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment