कानपुर, संवादपत्र । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) भ्रष्टाचार को लेकर फिर निशाने पर आ गया है। इस बार अंडर-19 के सेलेक्शन में भ्रष्टाचार को उजागर करने वाला एक कथित ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। अमृत विचार डॉट कॉम वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है, खिलाड़ी से सेलेक्शन के नाम पर रकम मांगे जाने की बात है।
इस बार भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाला आडियो एक महिला कोच के लिए जारी हुआ है। यूपीसीए में विभिन्न दायित्वों पर रहीं महिला पूर्व खिलाड़ी भी हैं। आडियो में महिला और एक एकेडमी में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ी की अंडर-19 में सेलेक्शन कराने के लिए पैसे के लेनदेन की बात है।
खिलाड़ी कहता है कि मैम तीन लाख रुपये की व्यवस्था हो गई है, कहां लेकर आ जाएं। इस पर महिला कोच कहती हैं कि हम घर पर ही है, यहीं आ जाओ। इस आडियो के वायरल होने के बाद एक दूसरा आडियो भी वायरल हुआ। जिसमें खिलाड़ी कहता है कि मेरे और मैम के बीच सब कुछ अब क्लियर हो गया है। कुछ मिस अंडरस्टैंडिग के कारण ऐसा हुआ था, लेकिन अब सब कुछ ठीक है।
इस संबंध में अभी तक यूपीसीए के पदाधिकारियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि यूपीसीए के मीडिया मैनेजर फहीम ने बताया कि इस मामले की हमें जानकारी नहीं है। अगर मामला सामने आता है तो जिम्मेदारों से बातचीत के बाद सख्त कदम उठाया जाएगा।