Kanpur IIT विकसित करेगा वित्तीय व साइबर सुरक्षा सिस्टम…शोध के लिए हुआ MOU

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवादपत्र । आईआईटी कानपुर फाउंडेशन फॉर एडवांस्ड कंसल्टिंग, एजुकेशन एंड ट्रेनिंग और बैंकर्स इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट लखनऊ के बीच गुरुवार को एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए। इस समझौते के तहत दोनों संस्थान मिलकर एआई के जरिए फाइनेंस और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्र में सुरक्षा प्रदान करने के लिए शोध व अनुसंधान करेंगे। इस समझौते के तहत बैंकिंग और फाइनेंस, माइक्रोफाइनेंस, फिनटेक, एग्रीटेक, जलवायु परिवर्तन और फाइनेंस, डिजिटल कृषि, डिजिटल बैंकिंग, मानव संसाधन विकास, बैंकिंग और फाइनेंस तथा साइबर सुरक्षा में एआई का उपयोग किया जाएगा।

दोनों संस्थानों की प्रतिभाओं का लाभ उठाकर, यह साझेदारी उनकी विशेषज्ञता का विपणन करने के लिए कुशल तरीकों की खोज भी करेगी। इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं के लिए सेवाएं प्रदान करेगी। इस एमओयू पर आधिकारिक तौर पर आईएफएसीईटी के परियोजना निदेशक प्रो. बीवी फणी और बीआईआरडी की संयुक्त निदेशक शेफाली अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए। आईआईटी के निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा कि हम बीआईआरडी के साथ इस साझेदारी को लेकर खुश हैं, क्योंकि यह शिक्षा और अनुसंधान में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के हमारे मिशन के अनुरूप है।

अपनी सामूहिक विशेषज्ञता का लाभ उठाकर, हमारा लक्ष्य बैंकिंग, फाइनेंस, प्रौद्योगिकी और कृषि में महत्वपूर्ण चुनौतियों का ऐसे प्रभावशाली समाधान प्रदान करना है, जिनसे बड़े पैमाने पर समाज को लाभ हो। बीआईआरडी के निदेशक डॉ. निरुपम मेहरोत्रा ने कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य आईआईटी कानपुर की तकनीकी विशेषज्ञता और बीआईआरडी लखनऊ के डोमेन ज्ञान का लाभ उठाना है, ताकि विशेष रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे डिजिटल कृषि और ऋण, जलवायु फाइनेंस, साइबर सुरक्षा आदि क्षेत्रों में स्थायी समाधान विकसित किया जा सके।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment