Kanpur IIT में फिर शुरू हुआ फैकेल्टी गाइड नेटवर्क…संस्थान के ओरिएंटेशन पीजी और यूजी के इतने छात्र शामिल हुए

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर,संवादपत्र । आईआईटी कानपुर में सोमवार को 2024 बैच के छात्रों का इंस्टीट्यूट काउंसलिंग सर्विस की ओर से डिजाइन किए गए 10 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने 15 सौ से अधिक पोस्ट-ग्रेजुएट और 1,215 अन्डर-ग्रेजुएट छात्र शामिल हुए। छात्रों को बताया गया कि इस साल संस्थान में फैकेल्टी गाइड नेटवर्क की दोबारा शुरुआत हुई है। इस नेटवर्क के तहत 85 संकाय सदस्य छात्रों की सहायता के लिए पूरे साल उपलब्ध रहेंगे। 

छात्रों को बताया गया कि इस वर्ष आईआईटी कानपुर ने अपने फैकल्टी गाइड नेटवर्क को फिर से शुरू किया है, जिसमें 85 संकाय सदस्य छात्रों की सहायता के लिए स्वेच्छा से काम कर रहे हैं। हर फैकल्टी गाइड को लगभग 30 अन्डर-ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट  छात्रों को सौंपा गया है, जो उनकी शैक्षणिक यात्रा के दौरान निरंतर सहायता प्रदान करेगा।

फैकल्टी गाइड नए छात्रों को कैंपस जीवन को नेविगेट करने, पाठ्यक्रम समायोजन करने, संस्थागत नियमों को समझने, सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों में शामिल होने, कैरियर के अवसरों का पता लगाने और रीसेंट ट्रेंड्स के बारे में जानकारी रखने में मदद करेंगे। समारोह के दौरान आईआईटी कानपुर के निदेशक  प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा कि कहा कि मुझे छात्रों के 2024 बैच का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। पोस्ट-ग्रेजुएट छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का नेतृत्व पोस्ट-ग्रेजुएट कमेटी के अध्यक्ष, प्रो. अभिजीत महापात्रा ने किया। 

अभिभावक भी हुए शामिल

समारोह में अंडर-ग्रेजुएट छात्रों के 2,700 से अधिक अभिभावकों के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सत्र में निदेशक, डीन ऑफ़ ऐकडेमिक अफेयर्स, काउंसलिंग सर्विस के प्रमुख और प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. आलोक बाजपेयी ने अभिभावकों से बातचीत की। अभिभावकों को संस्थान की ओर से उनके बच्चों को उच्च-स्तरीय शिक्षा और व्यापक सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता के बारे में आश्वस्त किया गया।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment