कानपुर देहात, संवादपत्र । भोगनीपुर के पिपरी गांव में युवक ने परिजनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य की हालत गंभीर है।
घटना के बाद मची चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल में रेफर कर दिया।
आरोपी दीपू पुत्र मुन्नीलाल निवासी मुरलीपुर गांव जिला औरैया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।