कानपुर देहात, संवादपत्र । सिकंदरा के कांधी चौकी के समीप महिला का शव नहर में उतराता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। लोगों में हत्या कर शव फेंके जाने को लेकर चर्चा रही।
डेरापुर थाना क्षेत्र की कांधी चौकी के सिल्हौला मार्ग पर गुरुवार सुबह करीब तीस वर्षीय महिला का शव नहर के पानी में उतराता मिला। यह देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य संकलित कराए। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक महिला काले रंग का टाउजर व लाल छींटदार कुर्ता पहने हुए थी।
मृतका की आंखें बाहर की तरफ निकली हुई थी और मुंह में चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि मृतका के पास पहचान की कोई वस्तु न मिलने से शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास क्षेत्र में पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं ग्रामीणों में हत्या कर शव फ़ेंके जाने को लेकर चर्चा रही।