कानपुर देहात, संवादपत्र । मगंलपुर थानाक्षेत्र के खानपुर गांव में एएनएम के टीकाकरण के बाद जुड़वा बच्चों की अचानक हालत बिगड़ गई। जिसमें एक बच्चे ने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने एएनएम पर ओवरडोज इंजेक्शन देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू की है।
खानपुर गांव निवासी इतवारी लाल ने बताया कि वह कानपुर में मजदूरी करता है। उसकी पत्नी पूजा के जुड़वा बच्चे कुणाल व अभी थे। दोनों की उम्र करीब 13 माह थी। बीते बुधवार को गांव के प्राथमिक विद्यालय में गांव की ही आशा के पति अरुण के बुलावे पर टीकाकरण के लिए ले जाया गया। जहां बच्चों का वजन किया गया। जहां एक एक बच्चे का टीकाकरण किया गया।
आरोप है कि दूसरे बच्चे के शारीरिक कमजोर होने पर पत्नी पूजा ने टीकाकरण करने से मना किया, लेकिन एएनएम सुदामा ने टीकाकरण कर बच्चों को ओवरडोज इंजेक्शन लगाए। जिससे बुधवार शाम को दोनों बच्चों की हालत बिगड़ गई। गुरुवार की देर शाम छोटे बच्चे कुणाल ने दम तोड़ दिया। जिससे परिजन बदहवास हो गए। वहीं बड़े बच्चे अभी को निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने दूसरी जगह ले जाने की सलाह दी।
परिजनों के मुताबिक बच्चे का अकबरपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पिता इतवारी लाल व मां पूजा ने एएनएम पर लापरवाही से टीकाकरण का आरोप लगाया है। शुक्रवार को पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में हवासपुर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मुनीश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच व पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।