कानपुर में हुए हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई
कानपुर, संवाद पत्र। रेऊना थानाक्षेत्र के अंतर्गत हरि पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार युवक को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। जबकि उसका चालक मौका पाकर भाग निकला।
रेऊना थानाक्षेत्र के अंतर्गत शाखा जनवारा गांव निवासी विनीत सैनी उम्र 27 वर्ष पुत्र छेदा लाल सैनी घाटमपुर कस्बा से गांव वापस शाखा जनवाड़ा जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हरी पेट्रोल पंप के ठीक सामने एक ट्रक ने कुचल दिया। जिससे युवक की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।