मिट्टी बह जाने की आशंका के कारण ठेकेदार कंपनी नहीं शुरू कर रही काम
कानपुर, संवादपत्र । कानुपर आउटर रिंग रोड के पैकेज-4 में सचेंडी से रमईपुर के बीच 80 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। अब इस पैकेज में सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए बारिश के मौसम खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है। पैकेज-4 में 4 फ्लाईओवर, 9 अंडरपास, 2 बड़े और 2 छोटे पुलों के अलावा 2 रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण कराया जाना है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 93.20 किलोमीटर लंबी रिंग रोड परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए 5 पैकेजों में निर्माण कार्य कराने का फैसला लिया है। इसमें पैकेज-1 का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, यहां रिंग रोड ने आकार लेना शुरू कर दिया है।
23.325 किलोमीटर लंबे पैकेज-1 में मंधना से सचेंडी तक सड़क बनाई जानी है। इस पैकेज में 3 रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) और एक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही 3 अंडरपास का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है। वर्तमान में पैकेज-1 में 20 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
24.559 लंबे पैकेज-4 में मंधना से रमईपुर के बीच रिंग रोड बनाने का जिम्मा राज कंस्ट्रक्शन को दिया गया है। इस पैकेज में सचेंडी से रमईपुर के बीच भूमि अधिग्रहण का 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। लेकिन बारिश में मिट्टी बह जाने की आशंका के कारण समतलीकरण का कार्य शुरू नहीं कराया जा रहा है।
पैकेज-4 में 4 फ्लाईओवर, 9 अंडरपास, 91.784 किमी व 88.879 किमी पर दो आरओबी, चैनेज 75.70 किमी व 80.71 किमी में दो मेजर ब्रिज व 82.4 किमी और 83.2 किमी पर दो माइनर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।
पैकेज-4 में भूमि अधिग्रहण का 80 प्रतिशत काम पूरा कर हो चुका है। निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए मानसून खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है। बारिशका मौसम खत्म होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।– अमन रोहिला, परियोजना निदेशक, एनएचएआई