कानपुर,संवादपत्र । केडीए अपनी 19 योजनाओं में खाली आवासीय व व्यावसायिक भूखंडों की ई-नीलामी प्रक्रिया आज से शुरू करेगा। ई-नीलामी में बोली लगाने के लिये सुबह 11 बजे से उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे। बुधवार से शुरू होने वाली नीलामी प्रक्रिया पूरे एक महीने 20 सितंबर तक चलेगी।
ई-नीलामी के लिये लोगों को पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद ही लोग प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। जमीन की दर 13,200 से 73,700 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। तय प्रति वर्ग मीटर रेट से अधिकतर ऊपर की बोली लगाने वाले को ही भूखंड का आवंटन होगा।
केडीए की स्वर्ण जयंती विहार, कैटिल कॉलोनी, किदवई नगर वाई-1, महावीर नगर विस्तार योजना, शताब्दी नगर योजना, मंदाकिनी इन्क्लेव, मन्दाकिनी इन्क्लेव, न्यू टीपी नगर, शताब्दी नगर, भागीरथी जाहन्वी, स्टेडियम में बनी दुकान, हाइवे सिटी विस्तार योजना में आवासीय व व्यवसायिक 590 भूखंड खाली हैं।
महावीर विस्तार योजना में नर्सिंग होम, शताब्दी नगर में पेट्रोल पंप, कैटिल कॉलोनी में दुग्ध व्यवसाय के लिये केडीए ने भूखंडों की ई-नीलामी प्रकिया शुरू की है। उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि ई-नीलामी के लिये मंगलवार से पंजीकरण प्रकिया शुरू हो गई है जो 19 सितंबर तक चलेगी।