Kanpur: 11 करोड़ से रूमा औद्योगिक क्षेत्र में बनेगा नाला, बरसात में पानी के निकास की समस्या होगी दूर

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवादपत्र । रूमा औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव की समस्या को समाप्त करने के लिए नाले का निर्माण कराया जाएगा। इस समय पूर्व में बनीं ज्यादातर नालियों के ध्वस्त होने की वजह से बरसात का पानी वहां खाली पड़े प्लाटों में भर जाता है। 

इस समस्या के समाधान के लिए उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण प्रबंधन ने अटल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत नालों के निर्माण की कार्ययोजना तैयार की थी। इस कार्ययोजना को परीक्षण के बाद शासन से मंजूरी मिल गई है। अब जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा। 

रूमा औद्योगिक क्षेत्र की स्थिति बहुत खराब है। कानपुर- प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे इस औद्योगिक क्षेत्र में अपेक्षा के अनुरूप सुविधाएं नहीं हैं। न तो पेयजल की आपूर्ति होती है और न ही जल निकासी का कोई खास प्रबंध है। पानी आपूर्ति के लिए स्थापना के समय ओवरहेड टैंक तो बनाए गए थे और नलकूप भी स्थापित किया गया था ,लेकिन कुछ दिनों बाद आपूर्ति बंद हो गई। 

नलकूप का भवन जर्जर हो गया तो पानी की टंकी भी ठूंठ पड़ी है। जबकि इस औद्योगिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर उद्योग लगे हैं। पानी आपूर्ति न होने से उद्यमी सबमसिर्बल पंप लगाकर पानी की जरूरत को पूरा कर रहे हैं। बढ़ते जल दोहन के कारण यहां जलस्तर भी लगातार गिर रहा है। 

पानी की निकासी की समस्या भी गंभीर है। इस समस्या का समाधान अब हो जाएगा। उद्यमियों की मांग पर प्राधिकरण प्रबंधन ने यहां 11.47 करोड़ की लागत से  18.25 किलोमीटर लंबा नाला बनाने का निर्णय लिया है। महाप्रबंधक संदीप चंद्रा का कहना है कि जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment