कानपुर, संवादपत्र । समाजवादी पार्टी ने सीसामऊ उपचुनाव की तैयारी शुरू करते हुए क्षेत्र में पीडीए टीम से 15 वार्ड प्रभारियों की सूची घोषित कर दी है। सभी वार्ड के प्रभारियों के साथ ही पीडीए की युवा टीम भी क्षेत्र में परिवारों से मिलकर वार्ता करेगी। बैठकर उनकी समस्याओं की सूची बनाएंगी, उसके बाद समस्याओं को हल कराने का प्रयास भी होगा। वहीं, कार्यों में सहयोग का भी आकलन कर महत्व भी देने की बात सपाई कह रहे हैं।
नवीन मार्केट स्थित सपा कार्यालय में सोमवार को पीडीए कोर कमेटी की आकलन समिति की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि चुन्नीगंज, ग्वालटोली, जवाहर नगर, भन्नानापुरवा, मकराबर्टगंज, रायपुरवा, गांधीनगर, सीसामऊ उत्तरी, सीसामऊ दक्षिणी, सूटरगंज, कौशलपुरी, बेकनगंज, चमनगंज, नजीरबाग, कर्नलगंज समेत 15 वार्डो में प्रभारी बैठक करेंगे। प्रत्येक बूथ के परिवारों से भी संपर्क करेंगे।
उप चुनाव में पीडीए की युवा का टीम का भी सहयोग लिया जाएगा। कहा कि केंद्र सरकार ने यदि चावल निर्यात किया तो देश में चावल के दामों में बेतहाशा वृद्धि होगी, जिससे लोगों की जेब पर बोझ बढ़ेगा। वर्तमान समय में साधारण चावल 35 रुपये किलो से ऊपर बिक रहा है। मांग है कि सरकार एथेनॉल के बनाने में चावल के प्रयोग पर भी रोक लगाए।
मनरेगा में मजदूरी की दर सवा चार सौ रुपया प्रतिदिन की जाए, मनरेगा श्रमिक को कम से कम 110 दिन काम दिया जाए। बैठक में प्रदेश सचिव केके शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू, महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, नंदलाल जयसवाल, सत्यनारायण गहरवार, रजत मिश्रा, हाजी अयूब आलम, संजय निषाद, मुमताज मंसूरी, वरुण जयसवाल, आसिफ कादरी, जस्वेन्द्र निषाद, निखिल मैसी, अरविंद यादव, राजेंद्र सोनकर, राजू पाल आदि लोग मौजूद रहे।