Kanpur: सीनियर सिटीजन सेंटर में कब कौन आया, कुछ नहीं पता! नगर आयुक्त को निरीक्षण में ये चीजें भी मिलीं खराब…

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवादपत्र । नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने सोमवार को स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट आधुनिक कन्वेंशन सेंटर और सीनियर सिटीजन केयर सेंटर (डे केयर) का निरीक्षण किया। इस दौरान कन्वेंशन सेंटर के कार्यों से तो नगर आयुक्त संतुष्ट मिले लेकिन डे केयर में उन्हें खामियां ही खामियां मिलीं। यहां रखे गये रजिस्टर में कितने बुजुर्ग रोज आ रहे हैं, इसका कोई ब्यौरा दर्ज नहीं मिला। इसके साथ ही पेयजल व्यवस्था खराब मिली। 

नगर आयुक्त ने उद्यान अधीक्षक को निर्देश दिये कि फीडबैक बुक रखी जाए, रजिस्टर में तिथि वार बुजुर्गों के आने का विवरण दर्ज किया किया। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाये, कैफैटेरिया को शुरू कर व्यवस्था सही करें। उन्होंने मुख्य गेट एवं प्रवेश द्वार पर इन्ट्री टाइम तथा केंद्र में क्या-क्या व्यवस्था उपलब्ध है, उसे लिखे जाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने चुन्नीगंज में निर्माणाधीन ‘आधुनिक कन्वेंशन सेंटर’ का निरीक्षण कर निर्माण की गुणवत्ता पर संतुष्टि जताई। नोडल अधिकारी ने बताया कि फेज-वन का कार्य इसी साल अक्टूबर माह में पूरा हो जाने की संभावना है। 

फेज-टू में आंतरिक साज-सज्जा का कार्य किया जायेगा, जो दिसंबर माह तक पूरा होने की उम्मीद है। नगर आयुक्त ने नोडल अधिकारी को निर्देश दिये कि ‘आधुनिक कन्वेंशन सेंटर’ का कार्य प्रत्येक दशा में अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जाये। कानपुर स्मार्ट सिटी खेलों को बढ़ावा देने के साथ ही कला, संस्कृति, व्यापार एवं उद्योग के क्षेत्र में ख्याति दिलाने  लिए चुन्नीगंज में ‘मॉडर्न कन्वेंशन सेंटर’ का निर्माण करा रहा है। यहां कला, संस्कृति, व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ‘सेंट्रल एक्टिविटी हब’ होगा। निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त मो. आवेश खान, स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी आरके सिंह साथ रहे। 

96.10 करोड़ की परियोजना में कला, व्यापार संस्कृति की त्रिवेणी

कन्वेंशन सेंटर की कुल लागत 96.10 करोड़ है। इसमें अत्याधुनिक सभागार के अलावा 16000 वर्ग फुट प्रदर्शनी हॉल, 12000 वर्ग फुट प्रदर्शनी हॉल, 300 बैठने की क्षमता सम्मेलन कक्ष, तीन संख्या- 100 क्षमता बैठक कक्ष, छह अतिथि कमरे, 2 सुइट अतिथि कमरे, 8000 वर्ग फुट फूड कोर्ट, 68 वाहनों की कवर्ड पार्किंग, 8 व्यावसायिक दुकानें, व्यापार केंद्र और रेस्टोरेंट इत्यादि की सुविधा उपलब्ध होगी।

भवन को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में डिजाइन किया गया है। छत पर लगे सोलर पैनल के साथ पूरा भवन एनर्जी एफिशिएंट होगा, जिससे बेसिक लाइटिंग की जाएगी। वातानुकूलित भवन की ढाई मंजिला संरचना में सुविधाजनक आठ लिफ्ट और चार एस्कलेटर होंगे। ईपीसी मॉडल पर विकासकर्ता एमएचपीएल इण्डिया ने इस प्रोजेक्ट के लिए थीम बेस्ड डिजाइन तैयार किया है। भवन में कमल के फूल की थीम होगी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment