Kanpur: सीएम ग्रिड योजना के तहत दूसरे चरण में बनेंगी इतनी सड़कें…तैयारियां हुईं तेज, पहले चरण के टेंडर इस दिन खुलेंगे…

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवादपत्र । सीएम ग्रिड योजना के तहत पहले चरण में बनने वाली चार सड़कों के टेंडर अब 9 अगस्त को खुलेंगे। पहले 6 अगस्त को खुलने थे। पहले दूसरे चरण में प्रस्तावित 5 सड़कों को बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को अरबन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी (यूरिडा) की टीम ने शहर आकर चार सड़कों के निर्माण के लिए निरीक्षण किया। दक्षिणी, पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र की सड़कों पर अधिकारी पहुंचे और बारीकियां जानीं। टीम की हरी झंडी के बाद ही सड़कों को बनाने की कागजी प्रक्रिया शुरू होगी।

कानपुर नगर निगम को गृहकर के लक्ष्य से ज्यादा वसूली पर मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड योजना) के तहत 100 करोड़ रुपये पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में आवंटित किए गए हैं। इस धन से इस योजना की गाइडलाइन के अनुसार निर्माण के लिए चार सड़कें चयनित की गईं। इनके निर्माण के लिए टेंडर 6 अगस्त को दोपहर तक पड़ने थे और शाम को खुलने थे। लेकिन, अधिकारियों ने 3 दिन की मोहलत और दे दी है। 

इसी तरह वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी पूर्व नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के नेतृत्व में नगर निगम ने लगातार दूसरी बार निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा गृहकर वसूला। इस बार भी इसी योजना के दूसरे चरण के तहत भी चालू वित्तीय वर्ष में कानपुर नगर निगम को 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसी धन से नई सड़कें बनाई जानी हैं। मंगलवार को यूरिडा टीम के सदस्य अद्वितीय जानी और सागर कुमार ने प्रस्तावित अलग-अलग सड़कों का निरीक्षण किया। 

टीम के सदस्य डबल पुलिया से शन्नेश्वर चौराहा होते हुए कल्याणपुर-पनकी रोड पुलिस चौकी तक, यशोदानगर बाईपास से श्रीराम चौक होते हुए पेट्रोल लाइन तक, फजलगंज फायर स्टेशन से बैंक ऑफ बड़ौदा होते हुए केसा तिराहा तक, दीप सिनेमा तिराहा से सोंटे बाबा मंदिर चौराहा होते हुए एच-ब्लॉक चौराहे तक का निरीक्षण किया। अब टीम की हरी झंडी के बाद ही सड़कों को बनाने के लिये सभी प्रक्रियाएं पूरी कर टेंडर जारी किये जायेंगे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment