Kanpur: सीएम ग्रिड फेज-2 की सड़कों की निर्माण प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार, नगर निगम ने मांगा यूटीलिटी शिफ्टिंग एस्टीमेट

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवादपत्र । सीएम ग्रिड योजना के दूसरे चरण में प्रस्तावित 5 सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में फेस-2 के लिए चयनित सड़कों के टेंडर कराने से पहले सभी संबंधित विभागों से यूटीलिटी शिफ्टिंग का एस्टीमेट मांगा है। नगर निगम के अधिशासी अभियंताओं ने जलनिगम, जलकल व केस्को अधिकारियों को पत्र भेजकर यूटीलिटी शिफ्टिंग का आगणन देने को कहा है ताकि, शासन को रिपोर्ट भेजी जा सके।

मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड योजना) के तहत सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, डिवाइडर, नाली, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, हॉर्टीकल्चर, स्ट्रीट लाइट के साथ ओवर हेड यूटीलिटी को भूमिगत किया जाना है। दूसरे चरण में 12210 मीटर लंबी सड़क बनाई जानी है। इस काम पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

नगर निगम के मुख्य अभियंता सैय्यद फरीद अख्तर जैदी के निर्देश पर अधिशासी अभियंता जलनिगम, अधिशासी अभियंता केस्को और अधिशासी अभियंता जलकल को पत्र भेजकर सड़कों के नीचे स्थित पेयजल, सीवर, केबिल लाइनों को शिफ्ट करने में होने वाले खर्च बताने को कहा गया है। अरबन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी (यूरिडा) की टीम शहर आकर पांचों सड़कों के निर्माण के लिए निरीक्षण कर अपनी हरी झंडी पहले ही दिखा चुकी है।

फेज-1 में 139 करोड़ से बनेंगी 4 सड़कें, जल्द हटेगा अतिक्रमण

सीएम ग्रिड फेज-1 के तहत शहर में 139 करोड़ रुपये से 4 सड़कों का निर्माण होना है। इसकी टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है। बरसात के बाद सड़कों का निर्माण शुरू किया जाएगा। नगर निगम अधिकारियों ने नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुए हमीरपुर रोड, बर्रा-कर्रही मार्ग, बगिया क्रासिंग, बाबाकुटी चौराहा से सोटेबाबा मंदिर होते हुए सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण पर नगर निगम ने लाल निशान लगाए हैं।

पक्के मकानों के बाहर नोटिस चस्पा की है। निर्माण एजेंसी अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी (यूरिडा) ने नगर निगम को पत्र लिखकर कार्य शुरू करने से पहले अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र लिखा था। अतिक्रमण अभियान चलाने से पहले मुख्य अभियंता ने क्षेत्रीय पार्षदों और अतिक्रमणकारियों की बैठक बुलाई है।

आधुनिक तरीके से होगा सड़कों का निर्माण

सीएम ग्रिड की सड़कें स्मार्ट तकनीक से लैस होंगी। सुरक्षित मार्ग और जंक्शन, समान चौड़ाई की ट्रैफिक लेन, भूमिगत सर्विस सुविधा, टिकाऊ तकनीक, सार्वजनिक स्थान व स्ट्रीट फर्नीचर सुविधा, ग्रीन कवर, ग्रीन सड़क पर यूटीलिटी डक्ट फुटपाथ, सौर आधारित स्ट्रीट लाइट की सुविधा दी जाएगी। इससे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सड़क खोदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यूटीलिटी डक्ट फुटपाथ की मदद से समस्या दूर कर दी जाएगी।

फेज -2 में इन सड़कों का किया जाएगा निर्माण

  • थाना स्वरूप नगर से गोपाल चौराहा तक सड़क : 2650 मीटर
  • लाल बंगला से वीआईपी रोड तथा पैसिफिक लान से जेके प्रथम चौराहा : 2680 मीटर
  • दीप सिनेमा से सोटे बाबा मंदिर चौराहा होते हुए एच ब्लॉक चौराहा : 1885 मीटर
  • गुलमोहर विहार से किदवई नगर थाना होते हुए बुद्ध विहार तिराहा : 2245 मीटर
  • गुरुदेव चौराहा से चिड़ियाघर चौराहा : 2750 मीटर

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment