Kanpur: साइबर ठगों ने ठगी का निकाला नया तरीका, शोरूम कर्मचारी से इस तरह ऐंठे 1.93 लाख…

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर,संवाद पत्र। साइबर फ्रॉड ने ज्वैलरी शोरूम में काम करने वाले को अपना शिकार बनाया। शातिर ने धोखाधड़ी करके क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खाते से 1.93 लाख रुपये की ठगी की।

ग्वालटोली मकबरा निवासी नजमुद्दीन स्वरूप नगर स्थित जीवा फाइन सिल्वर ज्वैलरी शोरूम में कार्यरत हैं। 25 जून को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम रिया इंडसइंड बैंक का कर्मचारी बताया। उसने बताया कि क्रेडिट कार्डपर एक सर्विस लगी है, जिसका चार्ज 2500 रुपये है। 

यदि वह उक्त सर्विस में इच्छुक नहीं है तो एक उन्हें लिंक भेज रही हूं जिससे आप अपनी सर्विस हटवा सकते हैं। उसके भेजे लिंक पर उसने क्लिक कर दिया जिससे उनके क्रेडिट कार्ड से 92,925 रुपये व कुछ समय बाद 99,618 रुपये कुल 1,92,543 रुपये निकल गए। उन्होंने घटना की सूचना साइबर सेल को दी।

चक्कर लगवाती रही पुलिस

नजमुद्दीन के अनुसार 26 जून को शिकायत साइबर सेल में करने गया तो कहा गया कि वह अपने संबंधित थाने में एफआईआर कराए। वह एफआईआर दर्ज कराने के लिये थाना ग्वालटोली गया जहां से थाना स्वरूपनगर भेज दिया गया। वह दोनों थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन सुनवाई नहीं हुई। डांट कर भगा दिया गया। इसके बाद डीसीपी सेंट्रल से शिकायत की है। इस संबंध में स्वरूप नगर इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि आईटीएक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment