Kanpur: विवाहिता की मौत; परिजन बोले, पति ने मांगे थे 20 लाख रुपये, मना करने पर उतारा मौत के घाट।

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवाद पत्र। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग न पूरी होने पर हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की। 

20 नवंबर वर्ष 2021 को बिहार के गोपालगंज निवासी राम प्रसाद खरवार की 28 वर्षीय बेटी वंदना कुमारी की आवास विकास तीन निवासी रंजन प्रसाद खरवार से शादी हुई थी। वंदना के भाई रवि का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करने लगे थे। 13 अगस्त को रंजन ने बहन वंदना को जमकर पीटा। 

वंदना ने पड़ोसी के फोन से कॉल की। यह सुनते ही मैं बिहार से चल दिया और 14 अगस्त को शहर पहुंचा। यहां रंजन से बात करने के बाद वापस बिहार चला गया। घर पहुंच भी नहीं पाया था कि तभी पता चला कि बहन नहीं रही। आरोप था कि पति रंजन व्यापार करने के लिए 20 लाख रुपये की मांग कर रहा था। 

15 अगस्त की सुबह रंजन के ताऊ मनन महतो ने बड़े भाई के मोबाइल पर फोन कर बताया कि वंदना को मारकर फांसी पर लटका दिया गया है। ये सुनकर वह लोग कानपुर पहुंचे और पति रंजन, ससुर जितेश, सास शीला समेत अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी। कल्याणपुर पुलिस का कहना है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment