कानपुर, संवादत्रा । पहली पत्नी की मौत का झांसा देकर युवक ने महिला से दूसरी शादी कर ली। पता चलने पर पहली पत्नी और बेटे ने महिला से मारपीट की। शिकायत करने पर पति ने वाट्सएप कॉल कर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ बाबूपुरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
मुंशीपुरवा निवासी सन्नो ने बताया कि उनका निकाह 5 अगस्त 2018 को सकेरा स्टेट अनवरगंज निवासी मो. युसुफ के साथ हुआ था। निकाह शेरा नाम के युवक ने कराया था। शेरा ने बताया था कि उनकी बहन अफसाना युसुफ की पत्नी थी, उसकी मौत हो गई। उनके दो बच्चे हैं जिनकी देखभाल करनी है। जिस पर महिला निकाह को राजी हो गई। सन्नों का आरोप है कि शादी के बाद पति युसुफ दो साल के लिए कुवैत चले गए।
पांच साल बाद 11 जुलाई 2023 को पति लौट कर आए और सप्ताह भर रुकने के बाद फतेहपुर खागा स्थित गांव चले गए। इस दौरान साकिरा बेगम नाम की महिला व उसका बेटा रजा घर आए और खुद को युसुफ की पहली पत्नी बताते हुए मारपीट करने लगे। जिसके बाद पीड़िता को धोखाधड़ी का पता चला। पीड़िता ने पति से शिकायत की जिस पर पति ने 28 अप्रैल 2024 को तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत डीसीपी साउथ से की। इसके बाद बाबूपुरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।