Kanpur: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! सेंट्रल स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधा, लखनऊ रूट पर दौड़ेंगी सेमी हाई स्पीड ट्रेनें

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने स्टेशनों पर विकास कार्य समय से पूरे करने का दिया निर्देश

कानपुर, संवादपत्र । कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर री-डेवलपमेंट का काम अगले साल मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके बाद यहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसी के साथ कानपुर-लखनऊ रूट पर जल्दी ही सेमी हाई स्पीड ट्रेनें दौड़ेंगी। अनवरगंज से मंधना के बीच फर्रुखाबाद लाइन पर एलिवेटेड रेल ट्रैक में जरीब चौकी पर कुछ अड़चन हैं, जिसे दूर किया जा रहा है। यह बात गुरुवार को उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने रेलवे स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए कही।  

एनसीआर के महाप्रबंधक ने कहा कि नई दिल्ली से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की तरह कानपुर-लखनऊ रूट भी साल के अंत तक सेमी हाई स्पीड ट्रैक हो जाएगा। इसके बाद इस रूट पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी। अभी इस रूट पर स्वर्ण शताब्दी अधिकतम 110 किमी की गति से चलती है। गति बढ़ने पर कानपुर से लखनऊ का सफर 50-55 मिनट में पूरी होगा। महाप्रबंधक ने सेंट्रल स्टेशन के बाद अमृत भारत योजना के तहत गोविंदपुरी, पनकीधाम, अनवरगंज स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया और सभी काम समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

गोविंदपुरी व पनकीधाम स्टेशन से अतिरिक्त ट्रेनें 

फतेहपुर से ट्रैक का विंडो निरीक्षण करते हुए महाप्रबंधक सीधे पनकीधाम स्टेशन फिर गोविंदपुरी स्टेशन पहुंचे। उन्होंने कहा कि काम पूरा होते ही गोविंदपुरी और पनकीधाम स्टेशन को एक दर्जन से ज्यादा अतिरिक्त ट्रेनें मिलेंगी। गोविंदपुरी से सेंट्रल स्टेशन आने के बाद महाप्रबंधक सड़क मार्ग से अनवरगंज स्टेशन का निरीक्षण करने गए। 

इस दौरान अनवरगंज से मंधना के बीच फर्रुखाबाद लाइन पर बनने वाले एलिवेटेड रेल ट्रैक के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें जरीब चौकी रेलवे क्रासिंग पर कुछ अड़चन हैं, जिस पर नार्थ ईस्ट रेलवे काम कर रहा है। निरीक्षण में डीआरएम हिंमाशु बडोनी, डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह, एसीएम संतोष त्रिपाठी, स्टेशन अधीक्षक अनिल तिवारी साथ रहे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment