Kanpur में 1000 के बाद अब 100 करोड़ की जमीन कब्जे का मामला…पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, जानें- पूरा मामला

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवादपत्र । खलासी लाइन स्थित ऐफी फैनी कंपाउंड के नाम से 100 करोड़ से अधिक रकम की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पुलिस कमिश्नर के पास पहुंची। लखनऊ की एक कंपनी के निदेशक ने मीडियाकर्मियों की मिलीभगत से भूमाफियाओं के जमीन कब्जा करने, बेचने और निर्माण कार्य कराने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस कमिश्नर ने मामले में जांच डीसीपी सेंट्रल को सौंपकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

शहर के चर्च की संपत्तियों की देखरेख के लिए लखनऊ डायोसिशन ट्रस्ट एसोसिएशन कंपनी का गठन 1924 में हुआ था। कंपनी के निदेशक मेरठ निवासी अनिल डेविड ने बुधवार को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मुलाकात कर उन्हें प्रार्थना पत्र सौंपा। अनिल डेविड ने बताया कि भूमि 14/137 स्कूल ऐफी फैनी कंपाउंड खलासी लाइन में चर्च और स्कूल संचालित होता था। 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कीमत वाली इस जमीन की देखरेख यही कंपनी करती है। 

अनिल डेविड ने आरोप लगाया कि कुछ मीडियाकर्मियों की मदद से भूमाफियाओं ने जमीन पर कब्जा कर लिया है। लगातार उस पर अवैध निर्माण कराकर बेच रहे हैं। अनिल डेविड ने पुलिस कमिश्नर से आरोप लगाया कि जमीन पर कब्जा करने वाले आरोपियों ने उन्नाव में एक दूसरे ट्रस्ट को पंजीकृत कराया। 

फिर अपने गुर्गों को इसी ट्रस्ट का निदेशक बताते हुए फर्जी तरह से 100 रुपये के स्टांप पर ट्रांसफर डीड ऑफ प्रॉपर्टी वन ट्रस्ट टू एनदर 16 मई 2008 को कर दिया और खुद संपत्ति के स्वामी व काबिज प्रदर्शित करते हुए बेचने लगे। आरोप है, कि जब विरोध किया तो झूठे मुकदमे दर्ज कराना शुरू कर दिया। वर्ष 2009 में इस मामले में न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है। 

इस मामले में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के अनुसार मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रशासन और पुलिस की टीम संयुक्त जांच करेगी। जो पूर्व में एफआईआर दर्ज हुई थी उसमें विवेचना करने वाले पुलिस कर्मियों पर खेल करने का आरोप है। निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment