Kanpur में नजूल की 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे का मामला: ये आरोपी अभी भी फरार…इनाम रखने की प्रक्रिया जारी

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवादपत्र । नजूल की 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे करने के प्रयास के मामले में एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि आरोपी हरेंद्र मसीह, राहुल वर्मा, मौरिस एरियल, कमला एरियल, अभिषेक एरियल, अर्पण एरियल, पत्रकार अवनीश दीक्षित, जीतेश झा, मोहित बाजपेई, संदीप, विक्की चार्ल्स, अब्बास, जितेंद्र और 20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। 

पुलिस ने अवनीश दीक्षित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं पत्रकार विवेक पांडेय सोनू, राहुल बाजपेई, मनोज यादव, अजीत यादव, वसीम, अमन तिवारी समेत आठ जगह छापेमारी की गई। पुलिस की अलग-अलग टीमें आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही इनाम घोषित किया जाएगा।

मिठाई व्यापारी से वसूली पर दर्ज होगी रिपोर्ट

दक्षिण जोन में एक मिठाई व्यापारी का मकान बन रहा था, वहां के पत्रकार ने अपने नाम का बोर्ड लगा रखा था। नक्शे के अनुसार मकान न बनने की वजह से केडीए और दक्षिण जोन की पुलिस मकान को सील करने पहुंची थी। मकान मालिक से जानकारी करने पर पता चला कि पत्रकार उनके मिलने वाले हैं। कई यू-ट्यूबर्स और तथाकथित पत्रकार उनके पास आते थे और उनसे वसूली करते थे। साथ ही उनकी दुकान से 50 फीसद छूट पर सामान ले जाते थे। वसूली न हो इस वजह से पत्रकार का बोर्ड लगा दिया था। डीसीपी दक्षिण रविंद्र कुमार ने बताया कि जो लोग वसूली करके ले गए थे, उनके खिलाफ मकान मालिक से तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment