कानपुर, संवाद पत्र। फीलखाना थानाक्षेत्र में एक सिरफिरे युवक ने युवती के घर में घुसकर परिजनों को धमकी दी कि अपनी बेटी की शादी मुझसे नहीं की तो पूरे परिवार को खून के आंसू रुला दूंगा। इस दौरान आरोपी सिरफिरे ने खुद को घायल भी कर लिया। घटना से डरे सहमे परिवार ने आरोपी के खिलाफ फीलखाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
फीलखाना में रहने वाले पीड़ित ने पुलिस को बताया कि दालमंडी में रहने वाला शिवम कश्यप उनकी बेटी को परेशान करता है। उसे कई बार समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं। रविवार को वह नशे की हालत में घर में जबरन घुस आया और गाली गलौज करते हुए बेटी से शादी न करने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी। कहा, पूरे परिवार को खून के आंसू रुला दूंगा।
इस दौरान आरोपी शिवम ने खुद को ही लहूलुहान कर लिया और भाग निकला। इसके बाद घबराए परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच की। इस संबंध में फीलखाना थाना प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।