कानपुर, संवादपत्र । प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित पर शहर के विभिन्न थानों में कुल 9 एफआईआर दर्ज हैं। पूर्व में सात मुकदमे कर्नलगंज, काकादेव, बाबूपुरवा, चकेरी, कोतवाली में दर्ज किए गए थे। वहीं रविवार को कोतवाली में दो एफआईआर और दर्ज की गईं।
पूर्व अध्यक्ष पर कर्नलगंज थाने में वर्ष 2017 में धोखाधड़ी, कूटचरित दस्तावेजों से धोखाधड़ी, षडयंत्र रचना समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज है। काकादेव थाने में वर्ष 2017 में हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने, षडयंत्र रचने, स्टांप जालसाजी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
इसी तरह बाबूपुरवा में बलवा, छेड़छाड़, धमकाने, गालीगलौज में रिपोर्ट दर्ज है। चकेरी थाने में चिकित्सा परिचर्या सेवा कर्मी और चिकित्सा परिचर्या सेवा संस्था (हिंसा और सम्पत्ति की क्षति का निवारण अधिनियम 2021 की धारा में आगजनी, बलवा, धमकी, गालीगलौज में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वहीं बाबूपुरवा में वर्ष 2021 में अमानत में खयानत, धोखाधड़ी, धमकी में मामला दर्ज किया गया था।
चकेरी में 2022 और कोतवाली में 2024 में भी गालीगलौज, धमकी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं रविवार को धमकाने, तोड़फोड़ सम्पत्ति में जबरन घुसने और अवैध वसूली समेत संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।