Kanpur: पुलिस अधिकारी बोले- आरक्षी परीक्षा में गड़बड़ हुई तो जाना पड़ेगा जेल, परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान…

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवादपत्र । शहर में दो फेज में होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा की तैयारियों के लिए मंगलवार को सचेंडी स्थित पीएसआईटी कॉलेज में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मातहतों को दिशा-निर्देश दिए। भर्ती परीक्ष निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके निपटाने के लिए कहा कि परीक्षा में गलत हरकत करने वालों को सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा दो चरणों में संपन्न कराई जाएगी, जिसमें23,24 व 25 अगस्त को पहले चरण व 30, 31 अगस्त को दूसरे में परीक्षा होगी। सकुशल परीक्षा संपन्न कराने के लिए मंगलवार को पीएसआईटी कॉलेज में चेकिंग, फ्रिस्किंग व मॉनीटरिंग में लगे सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ब्रीफिंग की गई। 

नोडल प्रशासन एडीएम राजेश कुमार ने बताया कि 5 दिन में 10 पालियों में परीक्षा चलेगी। सीसीटीवी कैमरों से प्रत्येक कमरा लैस होगा। परिसर का मेन गेट समेत अन्य गेटों पर सघन मॉनीटरिंग होगी। अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड व आईडी कार्ड चेक कराने के साथ्ज्ञ ही मेटल डिटेक्टर, फ्रिस्किंग, जामा तलाश व बायोमेट्रिक से गुजरना होगा। 

नोडल पुलिस अधिकारी डीसीपी हेड क्वार्टर ने कहा कि पूर्व की परीक्षाओं में अराजकता फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान भर्ती परीक्षा के केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र पुलिस प्रभारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, कंट्रोल रूम प्रभारी, जिला पर्यवेक्षक, जिला ऑबजर्वर, एडीसीपी एलआईयू, एडीसीपी कानून व्यवस्था मौजूद रहे।

इन बातों का रखें ध्यान

-परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। परीक्षा से 30 मिनट पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे और उसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। 
-जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र में अपना आधार नंबर नहीं दिया है, उन्हें निर्धारित समय के भीतर सत्यापन पूरा करने के लिए परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा।
-सभी उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा जारी प्रवेश पत्र, एक पहचान दस्तावेज (ई-आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) और एक काला या नीला बॉलप्वाइंट पेन लाना आवश्यक है।
-बोर्ड ने किसी उम्मीदवार की ओर से परीक्षा देने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति का पता लगाने के लिए तकनीकी उपाय लागू किए है। ऐसे व्यक्तियों और संबंधित उम्मीदवारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

परीक्षा केंद्र में यह वस्तुएं प्रतिबंधित

कोई भी मुद्रित या लिखित सामग्री, कागज के टुकड़े, ज्यामितीय उपकरण, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, क्रेडिट, डेबिट कार्ड, रूलर, कॉपी, पेन ड्राइव, रबर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, डिजिटल पेन, मोबाइल फोन, चाबियां, कैमरा, घड़ी, आभूषण, स्मार्ट घड़ियां, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, वॉलेट, पर्स, धून का चश्मा, हैंडबैग।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment