Kanpur: पिछले वर्ष की अपेक्षा गृहकर वसूली में फिसला नगर निगम; 10 दिनों में इतना कर वसूलने का रखा गया लक्ष्य…

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवादपत्र । पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अगस्त माह की गृहकर वसूली में नगर निगम पिछड़ गया है। 2023 में जहां 23895 संपत्तियों से 23.80 करोड़ रुपये वसूले गये थे, वहीं इस वर्ष अगस्त माह में अभी तक 15059 संपत्तियों से महज 13.12 करोड़ रुपये की वसूली नगर निगम अधिकारी कर पाये हैं।

इस वर्ष 28.56 करोड़ की वसूली का लक्ष्य था, जिसके लिए अधिकारियों को अभी 15.44 करोड़ रुपये की और वसूली करनी है। नगर आयुक्त ने बचे दिनों में हर दिन 2 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य दिया है।

नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने शासन के निर्देश पर वार्षिक लक्ष्य 500 करोड़ रुपये निर्धारित किया है। इसके तहत ही वसूली के निर्देश हैं। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने सभी जोनल अधिकारियों से कहा है कि अगस्त माह की वसूली कम है। इसलिये हर जोन में मिलाकर प्रतिदिन 2500 घरों से वसूली की जाए।

इसका लक्ष्य 2 करोड़ रुपये प्रतिदिन दिया गया है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के अनुसार अगस्त महीने में जोन एक में 1091 संपत्तियों, 2 में 2875, 3 में 2258, 4 में 876, जोन 5 में 475 और जोन 6 में 2368 संपत्तियों से वसूली होनी बाकी है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment