Kanpur: नहीं थमा विवाद; फिर हिजाब बांधकर विद्यालय पहुंचीं छात्राएं 

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवादपत्र । बिल्हौर इंटर कॉलेज में एक सप्ताह से हिजाब का मामला सुर्खियों में छाया है। पाबंदी के बाद भी छात्राओं के हिजाब पहनकर विद्यालय पहुंचने का सिलसिला नहीं थम रहा है। मंगलवार को फिर कुछ छात्राएं हिजाब बांधकर विद्यालय पहुंचीं। खास बात यह है कि जिस समय एसडीएम मामले की जांच कर रही थीं, उसी समय विद्यालय में छुट्टी कर दी गई। छुट्टी की बात पता चलने पर एसडीएम ने विद्यालय में ताला लगवा दिया।

भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी की ओर से साजिश की जांच कराने की मांग उठाने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम रश्मि लांबा मंगलवार को जांच करने के लिए विद्यालय पहुंचीं। उनके साथ एसीपी अजय कुमार त्रिवेदी भी मौजूद थे। एसडीएम ने विद्यालय पहुंचकर प्रबंध तंत्र के लोगों के साथ बातचीत की और फिर पूरे मामले की पड़ताल शुरू की। इस बीच पता चला कि मंगलवार को भी कुछ छात्राएं हिजाब बांधकर पहुंचीं और एक छात्रा बुर्का पहनकर आई है। 

सोमवार को लगभग दो दर्जन छात्राएं हिजाब पहनकर विद्यालय पहुंची थीं, जिन्हें विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने ड्रेस कोड का हवाला देते हुए समझाया था और चेतावनी दी कि आज के बाद हिजाब पहनकर आने वाली छात्राओं को विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, लेकिन मंगलवार को फिर कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर विद्यालय पहुंचीं। 

खास बात यह है कि जिस समय एसडीएम रश्मि लांबा एसीपी अजय कुमार त्रिवेदी के साथ प्रबंधक कक्ष में छात्राओं के अभिभावकों से वार्ता कर रही थीं, उसी समय विद्यालय में छुट्टी कर दी गई। जब तक एसडीएम को इसकी भनक लगी, तब तक 40 फीसदी छात्राएं विद्यालय से जा चुकी थीं। बाद में एसडीएम के नाराजगी जताने के बाद विद्यालय के गेट पर ताला लगाया गया। एसडीएम ने बुधवार को फिर छात्राओं के अभिभावकों को बातचीत के लिए विद्यालय बुलाया है।

मीडिया कर्मियों पर भड़क गई बुर्का पहने छात्रा

हिजाब के मामले के तूल पकड़ने और ड्रेस कोड पर सख्ती बरते जाने के बावजूद एक छात्रा रोज बुर्का पहनकर विद्यालय पहुंच रही है। मंगलवार को फिर यह छात्रा बुर्का पहनकर पहुंची थी। शिक्षकों और प्रबंध तंत्र ने उस पर एतराज जताया तो उसने बुर्का पहनकर ही विद्यालय आने की बात कही और बताया कि परिवार में बिना बुर्का के घर से निकलने की अनुमति नहीं है। पूछताछ के दौरान यह छात्रा मीडिया कर्मियों पर भड़क गई। हालांकि एसडीएम रश्मि लांबा ने हस्तक्षेप करते हुए छात्रा को वहां से हटा दिया। 

स्कार्फ बांधने की बात सामने आई: एसडीएम

बिल्हौर इंटर कॉलेज में हिजाब और बुर्का के विवाद का अभी कुछ हल नहीं निकला है। मंगलवार को जांच के लिए पहुंची एसडीएम रश्मि लांबा का कहना है कि आज की छानबीन में छात्राओं के स्कार्फ बांधकर विद्यालय पहुंचने और कक्षा में प्रवेश के पहले स्कार्फ खोलकर बैग में रखने की बात सामने आई है।

उन्होंने स्वीकार किया कि एक छात्रा रोज बुर्का पहनकर कॉलेज पहुंच रही है। बताया कि उस छात्रा ने पारिवारिक बंदिशों का हवाला दिया है। उसके अभिभावकों को बातचीत के लिए बुधवार को कॉलेज बुलाया गया है। बुधवार को फिर एसडीएम जांच के लिए पहुंचेंगी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment