कानपुर, संवादपत्र । जाजमऊ थानाक्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने बहू को प्रताड़ित किया और भूखा रखा। पति ने जबरन आप्रकृतिक संबंध बनाए और विरोध करने पर करंट लगाया। पीड़िता का आरोप है कि पति के भांजे ने छेड़छाड़ की। दहेज की मांग पूरी न होने पर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता ने आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।
एफआईआर के अनुसार महिला का विवाह 9 दिसंबर 2022 को चकेरी थानाक्षेत्र के विराट नगर में रहने वाले युवक के साथ हुआ था। लगभग 30 लाख रुपये खर्च किया गया था। शादी के कुछ दिन बाद ही सास, ससुर, पति, चचिया ससुर, ननद, ननदोई, मामा व मामी सभी लोगों ने कम दहेज का ताना देकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
छोटी-छोटी बात पर मारते-पीटते और गालियां देते। ससुर और ननदोई अश्लील हरकत करने लगे और कई-कई दिनों तक भूखा रखकर कमरे में बंद करके पूरा परिवार घूमने चला जाता था। कहा कि जब तक मायके से 8 लाख रुपये नहीं आती तब तक उसके साथ ऐसा ही व्यवहार होगा। दिसंबर 2023 में पुत्री के जन्म के बाद प्रताड़ना और बढ़ गई।
पति ने बिजली के तार से शरीर में करंट लगाया और यातनाएं दीं। उसने मायके में परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया और वहां चली गई। इसके बाद पति का भांजा गंदे मैसेज भेजने लगा। जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा के अनुसार पीड़िता की तहरीर पर ननद, ननदोई, मामा ससुर, मामी, सास, ससुर, भांजा व पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।