कानपुर, संवादपत्र । जिले में खुले पड़े सभी बोरवेल जल्द बंद कराए जाएंगे। इसके लिए शासनादेश जारी होने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग जिले में खुले सभी बोरवेल का डाटा एकत्र करने में जुट गया है। इसके साथ ही ऐसे कुएं भी चिह्नित किए जा रहे हैं, जो काफी समय से सूखे पड़े हैं।
बारिश होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में खेल-खलिहान और रास्ते जलमग्न हो जाते हैं। आवागमन में सड़क तक नहीं दिखाई देती हैं, इससे अक्सर हादसे होते हैं। एडीएम वित्त राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खुले बोरवोल में कई बार बच्चों के गिरने के हादसे सामने आए हैं। ऐसे हादसों को रोकने के लिए खुले बोरवोल बंद कराने का आदेश दिया गया है। बोरवेल के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सभी प्रकार के कुएं भी सूचीबद्ध किए जा रहे हैं।