कानपुर, संवादपत्र । शहर में जलभराव की समस्या से जनता को निजात नहीं मिल रहा है। मंगलवार को जलभराव की समस्या से परेशान होकर बाबूपुरवा बगाही की जनता ने जोन-3 जलकल दफ्तर का घेराव किया। जनता का कहना है कि साफ-सफाई नहीं हो रही है। जगह-जगह गंदगी जमा होने से बीमारियों का खतरा बना रहता है। आरोप है कि साढ़े दस बजे तक साफ सफाई के लिए बोल भी कर्मचारी नहीं पहुंचा। जनता सीवर समस्या के निस्तारण के लिए जिद पर अड़ी। पूरा मामला वार्ड 80 का है।
Kanpur: जलभराव की समस्या से जनता परेशान…जलकल दफ्तर का किया घेराव, लोग बोले- गंदगी जमा होने से बीमारियों का बना रहता खतरा
By Sanvaad News
Published on:
