कानपुर, संवादपत्र । हर घर तिरंगा अभियान में ग्रीनपार्क स्टेडियम में कबड्डी, बॉक्सिंग और बैडमिंटन प्रतियोगिताएं होंगी। नौ अगस्त से काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। उपनिदेशक खेल आरएन सिंह ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी ग्रीनपार्क में आवेदन जमाकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
उपनिदेशक खेल ने बताया कि जिला स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन नौ अगस्त को सुबह दस बजे से ग्रीनपार्क स्टेडियम में होगा। इसके बाद 13 अगस्त को जिला स्तरीय जूनियर बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता सुबह आठ बजे से होगी और 14 अगस्त को सुबह नौ बजे से जिला स्तरीय जूनियर बालक व बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह सभी प्रतियोगिताएं ग्रीनपार्क स्टेडियम में होंगी।
15 अगस्त को क्रॉसकंट्री रेस
उपनिदेशक खेल आरएन सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को सुबह सात बजे से ग्रीनपार्क स्टेडियम से ओपेन पुरुष व महिला वर्ग की पांच किमी क्रॉसकंट्री दौड़ होगी। दौड़ में प्रतिभाग करने के लिए प्रवेश निशुल्क है और प्रथम से छठें स्थान पर आने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। क्रॉसकंट्री दौड़ में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक खिलाड़ी 15 अगस्त को सुबह 6 बजे ग्रीनपार्क स्थित क्षेत्रीय खेल कार्यालय पहुंचकर दौड़ में शामिल हो सकते हैं।