Kanpur: गुरु पूर्णिमा के मौके पर आज बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, यहां पढ़ें कहां से निकाले वाहन…

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवादपत्र । गुरु पूर्णिमा के मौके पर हजारों लाखों की संख्या में लोग गंगा स्नान को जाते है। गंगा घाट पर जाने वाले स्थानों पर जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए रविवार सुबह 4 बजे से त्योहार की समाप्ति तक शहर में विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगा 

-बिल्हौर की ओर से आने वाले मध्यम व भारी वाहन चौबेपुर से मंधना चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन चौबेपुर क्रासिंग से शिवली होते हुए जाएंगे।-मंधना चौराहा से कोई भी मध्यम व भारी वाहन कल्याणपुर क्रासिंग की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन गंगा बैराज होते हुए जाएंगे।

-ब्लू वर्ल्ड तिराहा से कोई भी भारी व मध्यम वाहन बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन गंगा बैराज की ओर से जाएंगे।

-गंगा बैराज से कर्बला चौराहा, कंपनी बाग की ओर जाने वाले वाहन मंधना होते हुए या शुक्लागंज होते हुए जाएंगे।

-बीमा चौराहा से सिद्धनाथ घाट की ओर भारी व मध्यम वाहन नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन सीधे जेके चौराहा से होते हुए जाएंगे। 

-शिवराजपुर से फतेहपुर चौरासी की ओर मध्यम व भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।

-यश कोठारी चौराहा से सिंहपुर कल्याणपुर व यश कोठारी चौराहा से बिठूर कस्बा की ओर कोई भी भारी व मध्यम वाहन नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन मंधना की ओर से या फिर गंगा बैराज से जाएंगे। 

यहां होगी वाहनों की पार्किंग

-वक्कल पार्किंग परमट मंदिर

-जयंती पैलेस के सामने खाली खेत (मंधना बिठूर रोड)

-चुंगी चौराहा के सामने खाली खेत (कल्याणपुर बिठूर रोड)

-चौबेपुर बिठूर मार्ग पर खाली खेत

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment