Kanpur: कल्याणपुर क्रॉसिंग बना अतिक्रमण का अड्डा, पैदल रास्ते पर भी निकलना दुश्वार, जाम से जूझते व्यापारी, राहगीर बेहाल

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवादपत्र । कल्याणपुर क्रॉसिंग के पास अतिक्रमण और उसके कारण लगने वाला जाम व्यापारियों, राहगीरों के लिए ही नहीं, पैदल लोगों के लिए भी मुसीबत बनी है। क्रॉसिंग के पास पानी भरा होने से दोपहिया वाहन रपट जाते हैं। लोग जख्मी होते हैं। पैदल रास्ते पर अतिक्रमण के कारण लोग बेहाल होते हैं। क्रॉसिंग के सामने ही आटो व ई-रिक्शा चालक वाहन खड़ा करके सवारियां बैठाते हैं। जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है, मगर कोई देखने वाला नहीं है।   

कल्याणपुर क्रॉसिंग के पास जिस रास्ते दोपहिया वाहन प्रवेश करते हैं, उसी स्थान पर पानी भरा है। दोपहिया वाहन रपट जाते हैं। कई राहगीर जख्मी हो चुके हैं। पैदल रास्ते पर अवैध सब्जी की दुकानों का अतिक्रमण है। क्रॉसिंग के पास डिवाइडर की दो सरिया निकली हैं, जो राहगीरों को चोट पहुंचा सकती हैं। 

रेलवे लाइन से लेकर मार्केट तक ई-रिक्शा, आटो, फल के ठेला व काम की तलाश में निकले मजदूरों से जाम की स्थिति बनी रहती है। क्रॉसिंग के पास ही पनकी रोड पर दीवार पर चश्मे वाले अपनी दुकानें सजाए बैठे रहते हैं। सबकुछ देखें तो कल्याणपुर क्रासिंग इस समय अतिक्रमण का अड्डा बनी है। यहां से हर विभाग के अधिकारी रोज गुजरते हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं है। 

दुकानों के बाहर अनेक ठेले वाले व ई-रिक्शा जमावड़ा लगा लेते हैं। जिससे ग्राहकों को अपने वाहन खड़ा करने की जगह नहीं मिलती है। इससे व्यापार चौपट हो रहा है। –अनुज राजावत, चेयरमैन कल्याणपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल

व्यापारियों को अतिक्रमण व जाम से परेशानी हो रही है। व्यापारी व आने वाले ग्राहकों की समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही शासन व प्रशासन अपनी बात पहुंचाई जाएगी। -बब्बन शर्मा, महामंत्री कल्याणपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल

कल्याणपुर क्रॉसिंग पर लगने वाला जाम परेशानी का सबब बना है। आटो व ई-रिक्शा वालों के लिए निश्चित स्थान भी नहीं है। समस्याओं के खिलाफ जल्द व्यापारी आवाज उठाएंगे। -राहुल शुक्ला, जिला अध्यक्ष कल्याणपुर ग्रामीण व्यापार मंडल

व्यापारियों व क्रासिंग से होकर आने-जाने वाले राहगीरों की समस्या जटिल होती जा रही है। अतिक्रमण व आटो, ई-रिक्शा वाले मनमानी पर उतारू हैं। इसके खिलाफ जल्द ही मिलकर विरोध जताया जाएगा। -राजेश चंदेल, जिला अध्यक्ष पश्चिम विश्व हिंदू परिषद

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment