कानपुर, संवादपत्र । शहर भर में घूम-घूमकर ई रिक्शा चुराने वाले गैंग के तीन शातिरों को जाजमऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के आधा दर्जन ई रिक्शे बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी ई रिक्शा चुराकर उन्हें दूसरे जिलों में सस्ते दामों में बेच देते थे।
एसीपी कैंट अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि रविवार देर रात तीन आरोपियों को चोरी के ई रिक्शे के साथ प्योंदी तिराहे से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सनिगवां चंद्र नगरी निवासी अनिल शर्मा उर्फ सलीम, डबल कॉलोनी सनिगवां निवासी संजय जायसवाल और उन्नाव के बांगरमऊ नौनिहालगंज ब्लॉक निवासी संजय गुप्ता बताया। अनिल उर्फ सलीम गैंग का लीडर है।
आरोपी मौके को देखते अपने नाम को अनिल से सलीम और सलीम से अनिल बदल लेता है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग शहरों में घूम-घूमकर ई रिक्शा चुराते थे। फिर उन्हें दूसरे जिले में जाकर सस्ते दामों में बेच देते थे। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के छह ई रिक्शे बरामद किए हैं।