Kanpur: आज तक गुलजार नहीं हुआ सिग्नेचर सिटी बस अड्डा…वेटिंग रूम खाली, एक भी यात्री नहीं, सूनसान पड़ा

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवादपत्र । बीते दिनों विकास नगर स्थित सिग्नेचर ग्रीन सिटी बस अड्डे का उद्घाटन यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी यहां न तो यात्री आ रहे हैं और न ही बसें रुकती हैं। डिपो से निकलने वाली बसें अड्डा के बाहर ही बाहर निकल जाती हैं। बसों के परिचालक बस अड्डे पर आकर अपनी बस की सिर्फ इंट्री करा देते हैं जिससे दावा किया जा रहा है कि बस अड्डे से रोजाना 60 बसें चल रही हैं।

संवादपत्र संवाददाता ने बस अड्डा देखा। पूछताछ काउंटर पर एक महिला कॉपी लिए बैठी थी, रजिस्टर में दोपहर 1.30 बजे तक 40 बसों के आवागमन का ब्यौरा दर्ज था लेकिन बस अड़्डे के प्रतीक्षालय में एक भी यात्री नहीं था। पूरे बस अड्डे पर न तो कोई यात्री था और न ही कोई बस।

पूछताछ काउंटर पर बैठी महिला का दावा था कि अबतक 40 बसें जा चुकी हैं। ये पूछने पर कि अयोध्या के लिए सुबह 7 बजे बस नहीं गई तो महिला का कहना था कि अब वह बस सुबह 9 बजे जाती है लेकिन रजिस्टर में कहीं भी अयोध्या जाने वाली किसी बस की इंट्री नहीं थी। 
चिड़ियाघर जाने वाली ई बसें भी अंदर नहीं आतीं

चिड़ियाघर जाने वाली ई बसों को निर्देश हैं कि वे सिग्नेचर सिटी बस अड्डे के अंदर होकर जाएं लेकिन एक भी बस अड्डे के अंदर नहीं आती बल्कि बाहर से ही निकल जाती हैं। यही कारण है कि बस अड्डे के अंदर एक भी यात्री नहीं आ रहा है। 

रावतपुर बस अड्डे जैसा हाल 

रावतपुर बस अड्डे पर बसें तो खड़ी रहती हैं लेकिन ये बसें पार्क की शक्ल में रहती हैं, असली बस अड्डा तो रावतपुर रेलवे स्टेशन के सामने है, वहीं यात्री भी मिलते हैं। 

सिग्नेचर ग्रीन सिटी बस अड्डे पर रोजाना 60 बसों का आवागमन है, अब तो चिड़ियाघर जाने वाली ई बसें भी बस अड्डे के अंदर होकर चल रही हैं।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment