कानपुर में संकल्प सेवा समिति द्वारा 171 वां शिविर का आयोजन
कानपुर, संवाद पत्र। स्वतंत्रता दिवस पर संकल्प सेवा समिति व श्री कंस्ट्रक्शन के तत्वाधान में केडीए कॉलोनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही जीतू विश्वकर्मा , उज्ज्वल श्रीवास्तव, अंकित अवस्थी, सनी जायसवाल समेत 30 लोगों ने रक्तदान किया। जबकि मुख्य अतिथि विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने डोनर्स को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं और आने वाले समय में रक्त की कमी से किसी की भी जान न जाये। ऐसा हम सब संकल्प ले। वहीं समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह व भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था द्वारा ये 171 वां रक्तदान शिविर का आयोजन है।
शिविर का मुख्य लक्ष्य हर जरूरतमंद को समय पर आसानी से ब्लड पहुंचाना हैं। जिससे लोगों की जान बच सके। शिविर में राजीव पाण्डेय, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अनूप सचान, योगेंद्र चौहान समेत आदि लोग मौजूद रहे।