कन्नौज, संवादपत्र । कन्नौज जिले में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा देखने को मिला, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।
बता दें, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में खड़े लोडर में डीसीएम जा घुसी।हादसा इतना भयावह था, कि चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मौके का जायजा लिया। फिलहाल मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।