Junior NTR: Devara से पहले भी 4 बार निभा चुके हैं डबल रोल, एक में तो किया था ट्रिपल रोल।

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

संवाद पत्र । जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग देश-विदेश में है. हाल ही में उनकी फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ रिलीज हुई, इस फिल्म में एनटीआर ने ‘देवरा’ और ‘वरा’ जैसे दो किरदार निभाए हैं. हालांकि इससे पहले भी एनटीआर डबल रोल में नजर आ चुके हैं।

जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ थिएटर में लग चुकी है, एनटीआर लगभग 6 साल बाद सोलो फिल्म में नजर आ रहे हैं. उनके फैन्स इस फिल्म का काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे. फिल्म में बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और जान्हवी कपूर भी शामिल हैं, जिसमें जान्हवी लीड एक्ट्रेस और सैफ अली खान विलेन के किरदार में हैं. इस फिल्म में दो लीड एक्ट्रेस हैं, जिसमें से दूसरी मराठी एक्ट्रेस श्रुति मराठे हैं।

‘देवरा’ में एनटीआर ने डबल रोल निभाया है. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं हैं जब वो फिल्म में दो किरदार में नजर आए हैं, बल्कि इससे पहले भी उन्होंने कई फिल्मों में इस तरह के रोल निभाए हैं. जूनियर एनटीआर ने साल 2001 में निन्नू चूडालानी से फिल्मों में बतौर लीड एक्टर एंट्री की थी, उसके बाद से उन्होंने कई सारी फिल्में कीं. इनमें से कुछ फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं तो वहीं कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गईं. एनटीआर अपनी हालिया फिल्म ‘देवरा’ में डबल रोल में दिखे, जिससे लोगों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई. इस फिल्म से पहले एनटीआर ने 4 फिल्मों में डबल रोल किया है, जिसमें से एक में तो वो तीन किरदारों में थे.

अंधरावाला

पुरी जगन्नाथ की लिखी और डायरेक्ट की इस फिल्म में एनटीआर ने डबल रोल किया है. ये फिल्म काफी ज्यादा चर्चा में थी क्योंकि ये ‘सिम्हाद्री’ के बाद रिलीज की गई थी. ‘सिम्हाद्री’ एसएस राजामौली की डायरेक्ट की फिल्म थी जो कि ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. जिसके बाद लोगों को एनटीआर की अगली फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, हालांकि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. ये फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई. फिल्म में रक्षिता , सयाजी शिंदे और राहुल देव भी शामिल थे।

अधुर्स

तेलुगू की यह फिल्म एक्शन कॉमेडी पर आधारित थी. यह फिल्म साल 2010 में रिलीज की गई, जिसको वीवी विनायक ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में दो लीड एक्ट्रेस नयनतारा और शीला हैं, जिनके साथ एनटीआर डबल रोल में नजर आए. इस फिल्म को 13 साल बाद री-रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. ये कहानी भी बचपन में अलग हुए बच्चों की कहानी से शुरू होती ह। .

शक्ति

डबल रोल के साथ जूनियर एनटीआर साल 2011 में फिल्म ‘शक्ति’ में नजर आए. यह फिल्म मेहर रमेश के डायरेक्शन में बनाई गई थी. फिल्म में बॉलीवुड के कई स्टार शामिल थे, जिनमें इलियाना डिक्रूज, विद्युत जामवाल, पूजा बेदी , जैकी श्रॉफ, सोनू सूद थे. इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिएक्शन नहीं मिला. ये दुनियाभर में 7000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज की गई थी.

जय लव कुश

‘जय लव कुश’ 10 फरवरी, 2017 में रिलीज हुई थी, ये तेलुगू की एक्शन फिल्म थी. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने तीन किरदार निभाए हैं. ये फिल्म केएस रवींद्र के डायरेक्शन में बनी. यह कहानी तीन भाईयों की है, जो कि एक जैसे ही दिखते हैं. कम उम्र में ही तीनों के अलग हो जाने की वजह से तीनों की जिंदगी एक-दूसरे से काफी अलग हो जाती है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की. यहां तक कि ‘जय लव कुश’ को साउथ कोरिया में ‘बेस्ट ऑफ एशिया’ की कैटेगरी में बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया।


Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment