दिल्ली। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना तड़के पौने चार बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुई। रेल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। वहीं रेल हादसे पर सांसद व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि लगता ये है कि सरकार हर चीज में रिकॉर्ड बनाना चाहती है अभी कुछ दिन पहले पेपर लीक रिकॉर्ड चल रहा था लगता है उसी तरह ट्रेन दुर्घटना का भी रिकॉर्ड बनने जा रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि उनके पास इतना बड़ा बजट है फिर भी दुर्घटना क्यों हो रही हैं? लोगों को सुविधाएं क्यों नहीं मिल रही हैं…आज की घटना में जिन लोगों की जान गई उनके लिए सरकार कुछ करें और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो उस के लिए कोई पुख्ता इंतजाम करें।”
मीडिया की तरफ से पूछे गए वायनाड में हुए भूस्खलन पर सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि आज वहां अगर भूस्खलन हुआ है तो कुछ दिन पहले उत्तराखंड में भूस्खलन बड़े पैमाने पर हुए थे और लगातार होते रहे हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार इस तरह की घटना के लिए क्या कर रही है उनको जवाब देना चाहिए।