जालौन में पुलिस और इनामी पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई
जालाैन, संवाद पत्र। जालौन में एसओजी, आटा और उरई पुलिस की इनामी पशु तस्कर से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक तस्कर के पैर में गोली जा लगी। जिससे वह घायल हो गया। जबकि दूसरे साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पशु तस्कर दोनों पिता-पुत्र है। एक के ऊपर 25 हजार तो दूसरे के ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित है। हत्या, गैंगस्टर सहित दोनों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 24 मामलें दर्ज है। पुलिस ने घायल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उरई और आटा थाने के बीच पुलिस की मुठभेड़ हुई।