लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार रात दो आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। जारी लिस्ट के मुताबिक गाजियाबाद के अपर पुलिस उपायुक्त (DCP ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव को वहां से हटाते हुए पुलिस मुख्यालय लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया है।

वहीं पुलिस अधीक्षक (स्थापना) सुरेंद्रनाथ तिवारी डीसीपी बनाकर गाजियाबाद भेजे गए हैं। इससे पहले सुरेंद्रनाथ तिवारी पुलिस मुख्यालय लखनऊ में पुलिस अधीक्षक स्थापना के पद पर तैनात थे।