IPL मालिकों की बैठक : दिल्ली कैपिटल्स ने कहा- इम्पैक्ट प्लेयर का नियम समाप्त हो

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टीम मालिकों के साथ हुई बैठक में इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को समाप्त करने, नीलामी के दौरान राइट टू मैच का विकल्प सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। बीसीसीआई की जारी विज्ञप्ति के अनुसार आईपीएल 2025 के रिटेंशन से जुड़ी बिंदुओं को लेकर बुधवार को हुई इस बैठक में दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को समाप्त किया जाना चाहिए। 

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने कहा कि विदेशी खिलाड़ियों की संख्या पर बिना कोई प्रतिबंध लगाए टीमों को कम से कम सात खिलाड़ियों को रिटेन करने दिया जाए। बैठक में नये खिलाड़ियों को स्काउट करने और उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए क्या टीमों को इंसेंटिव को लेकर भी चर्चा हुई। हालांकि हर पांच वर्ष पर बड़ी नीलामी के सवाल पर टीम मालिक एकमत नहीं दिखे। विज्ञप्ति में कहा गया कि इन सभी सुझावों का मूल्यांकन कर रिटेंशन और नीलामी के नियम तय किए जाएंगे। अगस्त के अंत तक ये नियम बनाये जा सकते हैं।

 बैठक में केकेआर के मालिक जिंदल और मारन के अलावा शाहरुख खान, आरआर के मनोज बदाले और रंजीत बरठाकुर, दिल्ली कैपिटल्स के किरण गांधी, सीएसके के रूपा गुरुनाथ और काशी विश्वनाथन, आरसीबी के प्रथमेश मिश्रा और राजेश मेनन, एलएसजी के संजीव गोयनका और शाश्वत गोयनका, पंजाब किंग्स के नेस वाडिया और जीटी के अमित सोनी ने भाग लिया, जबकि एमआई के आकाश अंबानी ने ऑनलाइन इस बैठक में भाग लिया।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment