Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए चार और ट्रेनों के बढ़ाए फेरे, इस शहर से होकर गुजरेंगी

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवादपत्र । रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए चार ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं। इन ट्रेनों का सेंट्रल स्टेशन व गोविंदपुरी पर ठहराव होगा। नई दिल्ली-भागलपुर के बीच दो, आसनसोल से आनंद विहार टर्मिनल के बीच ट्रेन नौ फेरे पूरे करेंगी। 

भागलपुर से नई दिल्ली जाने वाली 03483 साप्ताहिक ट्रेन हर शनिवार व मंगलवार को चलेगी। 10 से 13 अगस्त के बीच ट्रेन दो फेरे लगाएगी। इसकी रिवर्स ट्रेन नई दिल्ली से भागलपुर 03484 रविवार व बुधवार को वाया सेंट्रल स्टेशन दो फेरे लगाएगी। इसी तरह मालदा टाउन से नई दिल्ली 03413 हर रविवार व गुरुवार को 8 से 11 अगस्त के बीच दो फेरे चलेगी। रिवर्स ट्रेन नई दिल्ली से मालदा टाउन 03414 सप्ताह में सोमवार व शुक्रवार 9 से 12 अगस्त के बीच दो फेरे वाया सेंट्रल स्टेशन से लगाएगी। 

इसी प्रकार आसनसोल से आनंद विहार टर्मिनल 03575 हर शुक्रवार 4 अक्टूबर से 29 सितंबर तक 9 फेरे वाया गोविंदपुरी चलेगी। इसकी रिवर्स ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से आसनसोल 03576 हर शनिवार पांच पांच अक्टूबर से 30 नवंबर तक अपने फेरे पूरे करेगी। 

इसी तरह मालदा टाउन से आनंद विहार टर्मिनल 03435 हर सोमवार सात अक्टूबर से 25 नवंबर तक आठ फेरे लगाएगी। आनंद विहार टर्मिनल से मालदा टाउन रिवर्स 03436 हर मंगलवार आठ अक्टूबर से 26 नवंबर के बीच आठ फेरे वाया गोविंदपुरी से चलेगी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment