लखनऊ, संवादपत्र इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए भारी संख्या में विभिन्न पदों पर नौकरी निकाली गई हैं। इसके रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 1 अगस्त से हो गई है और आवेदक 21 अगस्त 2024 तक रजिस्टर कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आईटी ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी जैसे कई पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी। आइए जानते हैं किस तरह से होगा सेलेक्शन, क्या है पात्रता।
896 पदों पर होगी भर्ती
रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 896 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ये सभी वैकेंसी 2025-26 सीआरपी एसपीएल– XI के अंतर्गत निकली हैं। इसके लिए कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस का प्रोसेस रखा गया है। कॉमन रिक्रूटमेंट के माध्यम से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 11 बैंक शामिल है। जिसका मतलब है की चयनित कैंडिडेट्स को 11 बैंकों में से किसी एक में नौकरी मिलेगी।
कैसे होगा सेलेक्शन
896 पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन अलग-अलग चरणों में परीक्षा के माध्यम से होगा। सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद मेन्स और अंत में कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया जाएगा। एक चरण की परीक्षा पास करने के बाद ही दूसरे चरण में जाने का मौका मिलेगा। एग्जाम की डेट भी जारी कर दी गई है।
नोट कर लें काम की तारीखें
रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 1 अगस्त को हुई है। कैंडिडे्स 21 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख 9 नवंबर 2024 है. वहीं मेन्स परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर को होगा। इसके बाद इंटरव्यू आयोजन किया जाएगा। प्री एग्जाम को पास करने वाले मेन्स देंगे और मेन्स पास करने वाले कैंडिडेट्स इंटरव्यू में शामिल होंगे।
कितनी है एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी। एससी, एसटी, पीबीएस कैंडिडेट्स को 175 रुपए फीस देना होगा।
कौन कर सकता है अप्लाई
अलग-अलग कैटेगरी में वैकेंसी निकली हैं। इसमें विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है। जैसे कि आईटी ऑफिसर पद के लिए चार साल की इंजीनियरिंग डिग्री वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर पद के लिए बैचलर्स इन एग्रीकल्चर डिग्री वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह से बाकी सभी पदों के लिए भी योग्यता तय की गई है।
क्या है एज लिमिट
सभी पदों पर अप्लाई करने के लिए एज लिमिट 20 से 30 साल तय की गई है। आरक्षित श्रेणी वाले कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार एज लिमिट के अनुसार छूट मिलेगी।
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को हर महीने नेट सैलरी लगभग 55 हजार से 60 हजार के करीब मिलेगी। इसके अलावा भी कैंडिडेट्स के लिए तरह-तरह की सुविधाएं मिलेंगी।