मैं समझता था कि बांग्लादेश में कुछ हिंदुओं को कुछ लवण्डों ने परेशान किया होगा और उन्हें डांटकर माहौल सही कर दिया जायेगा, मंदिरों पर हमले की भी तस्वीरें थीं और मंदिर की हिफ़ाज़त की भी तस्वीरें थीं मगर अब हालत बहुत ख़राब हैं, जो अंतरिम सरकार बनने जा रही है उसमें जमाते इस्लामी का बहुत दबदबा है और ये लोग बांग्लादेश के सभी हिन्दुओं को बांग्लादेश से निकालकर भारत भेजना चाहते हैं।
मैं मोहर्रम को त्योहार समझकर नहीं मनाता इसलिए मुझे मालूम है कि मुझे हर हाल में ज़ुल्म के ख़िलाफ़ बोलना है, जिस तरह मैं फ़िलस्तीन के मज़लूम सुन्नी भाइयों के साथ खड़ा हूं, पारा चिनार के मज़लूम शिया भाइयों के साथ खड़ा हूं, अफ़ग़ानिस्तान के मज़लूम सिख भाइयों के साथ खड़ा हूं उसी तरह बांग्लादेशी के मज़लूम हिन्दू भाइयों के साथ खड़ा हूं, मैं ये इंतेज़ार नहीं करूंगा कि जब हमारे इमामबाड़ों पर हमले होंगे तब बोलूंगा।
Ali Raza CEO. Mornex Technologies