I_Stand_with_Bangladeshi_Hindu_brothers

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मैं समझता था कि बांग्लादेश में कुछ हिंदुओं को कुछ लवण्डों ने परेशान किया होगा और उन्हें डांटकर माहौल सही कर दिया जायेगा, मंदिरों पर हमले की भी तस्वीरें थीं और मंदिर की हिफ़ाज़त की भी तस्वीरें थीं मगर अब हालत बहुत ख़राब हैं, जो अंतरिम सरकार बनने जा रही है उसमें जमाते इस्लामी का बहुत दबदबा है और ये लोग बांग्लादेश के सभी हिन्दुओं को बांग्लादेश से निकालकर भारत भेजना चाहते हैं।

मैं मोहर्रम को त्योहार समझकर नहीं मनाता इसलिए मुझे मालूम है कि मुझे हर हाल में ज़ुल्म के ख़िलाफ़ बोलना है, जिस तरह मैं फ़िलस्तीन के मज़लूम सुन्नी भाइयों के साथ खड़ा हूं, पारा चिनार के मज़लूम शिया भाइयों के साथ खड़ा हूं, अफ़ग़ानिस्तान के मज़लूम सिख भाइयों के साथ खड़ा हूं उसी तरह बांग्लादेशी के मज़लूम हिन्दू भाइयों के साथ खड़ा हूं, मैं ये इंतेज़ार नहीं करूंगा कि जब हमारे इमामबाड़ों पर हमले होंगे तब बोलूंगा।

Ali Raza CEO. Mornex Technologies

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment