नई दिल्ली (Chief Ministers of all States). भारत में कुल 29 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं. हर राज्य की सरकार का नेतृत्व करने और वहां के विकास के लिए मुख्यमंत्री कई तरह की नीतियां बनाते हैं. उन्हें राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार के साथ संबंध और बैलेंस बनाने का काम भी करना होता है. सामान्य ज्ञान यानी जनरल नॉलेज के सवालों में अक्सर भारत के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम पूछे जाते हैं. अगर आप किसी परीक्षा या इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इनके नाम पता होने चाहिए.
इन लिस्ट के अलावा बता दें कि दिल्ली और पुडुचेरी में मुख्यमंत्री भी हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पुडुचेरी के श्री एन रंगास्वामी हैं.