फतेहपुर, संवादपत्र । औंग थानाक्षेत्र के गोधरौली गांव में शीतला माता मंदिर के पास स्थित तालाब में नवजात का शव मिला। शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत होता है। ग्रामीणों में चर्चा रही कि लोकलाज के भय से पॉलीथीन में शव भरकर किसी ने फेंका होगा।
बताया जा रहा है कि तालाब के आगे सुरेश निषाद की चाय नाश्ते की दुकान है। पीछे तालाब में झाड़ियां है। कुत्ते शव को तालाब से खींचकर किनारे लाए थे। दुर्गंध फैलने पर दुकानदार की नजर गई।
पॉलीथीन में नवजात का शव देखकर कुत्तों को भगाया। गांव के पुरुष और महिलाओं का जमावड़ा लग गया। सुरेश ने प्रधान चंदन दिवाकर को सूचित किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।