फतेहपुर में खेत में दवा छिड़कते सात किसान बेहोश
फतेहपुर, संवादपत्र । धान के खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते समय अचानक किसानों व श्रमिकों की हालत बिगड़ गई। सभी बेहोश हो गए। सभी को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया।
असोथर कस्बे के झाल तिराहा निवासी महेंद्र, गिरजेश, जितेंद्र, अमरपाल, गंगासागर, सोनू, रमेश किसान व श्रमिक है। वह उमस भरी गर्मी के बीच खेत पर खाद और दवा का छिड़काव कर रहे थे। अचानक बेहोश होकर खेत में गिर गए। इस पर सभी को पीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों का कहना है कि सभी की हालत में सुधार है। गर्मी और कीटनाशक से बेहोश होने की बात सामने आई है।