खागा कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी बाईपास पर हुई थी घटना
फतेहपुर, संवाद पत्र। कोतवाली पुलिस ने उदय मौर्या हत्याकांड में दंपती समेत चार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों को जेल भेजा है। फरार एक आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। आरोपियों की निशानदेही पर लाठी, डंडा व लोहे की रॉड पुलिस ने बरामद की है।
कोतवाली क्षेत्र नई बाजार निवासी रामप्रसाद मौर्य और राजकुमार मौर्या सगे भाई है। उदय मौर्या पुत्र रामप्रसाद का 14 अगस्त की सुबह चाचा राजकुमार मौर्या से खेत की मेड़ काटने पर विवाद हुआ था। विवाद के बाद राजकुमार ने साथियों संग घर में घुसकर लाठी, डंडे व लोहे की रॉड से उदय की हत्या कर दी थी।
पुलिस ने पिता की तहरीर पर राजकुमार मौर्या, उसकी पत्नी आशा देवी, पुत्र मनोज मौर्या, राजबहादुर मौर्या समेत पांच लोग के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने उदय के हत्यारोपी राजकुमार मौर्या, उसकी पत्नी आशा देवी, पुत्र राजबहादुर मौर्या, राजबहादुर की पत्नी संगीता को गिरफ्तार किया है। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया आरोपी जेल भेजे गए है। फरार मनोज की तलाश में दबिश दी जा रही है।